BSF Group B and C Vacancy 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स में बम्पर भर्ती चल रही है, पूरा यहाँ देखें

BSF Group B and C Vacancy 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स ने ग्रुप B और C पद के लिए नई भर्ती का ऐलान कर दिया है। ग्रुप B और C में बहुत सरे पद आतें हैं पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहें।

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इक्छुका हैं उनको बता दूँ की इसका आवेदन प्रकिया 17 मार्च 2024 से शुरू हो चूका है और इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक रखा गया है तो जल्दी करें ज्यादा समय नहीं है।

BSF Group B and C Vacancy 2024: Overview

  • संगठन का नाम:- बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स
  • पद का नाम:- ग्रुप B और C
  • कुल पद:- 82
  • आवेदन करने की तिथि:- 17 मार्च 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 15 अप्रैल 2024
  • आवेदन करने का तरीका:- ऑनलाइन
  • आयु सीमा:- 18 – 30 वर्ष
  • आधिकारिक वेबसाइट:- https://www.bsf.gov.in/

BSF भर्ती 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन

बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स ने इस पद के लिए अपना आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन को 17 मार्च 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।

BSF ग्रुप B और C भर्ती शिक्षा योग्यता

हर पद के लिए अलग अलग शिक्षा योग्यता रखा गया है जैसे की सब इंस्पेक्टर पद के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राफ्त यूनिवर्सिटी ने डिप्लोमा की डिग्री को प्राफ्त करना होगा।

हेड कांस्टेबल प्लम्बर पद के लिए आपको केवल भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त स्कूल से कक्षा 10वी को पास करना है, और आपके पास आईटीआई सर्टिफिकेट प्लम्बर ट्रेड होना जरुरी है।

हेड कांस्टेबल कारपेंटर पद के लिए आपके पास भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त स्कूल से 10वी पास का रिजल्ट होना जरुरी है, इसके साथ साथ आपके पास आईटीआई सर्टिफिकेट कारपेंटर ट्रेड होना भी जरुरी है।

कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर पद के लिए भी आपके पास केवल 10वी पास का रिजल्ट होना जरुरी है, इसके साथ साथ आपके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट इलेक्ट्रीशियन वायरमैन और लाइनमैन ट्रेड होना जरुरी है।

अगर आपको हर पद के लिए शिक्षा योग्यता की जानकारी चाहिए तो निचे से नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और पूरा जरूर पढ़ें।

BSF Group B and C Vacancy 2024
BSF Group B and C Vacancy 2024

BSF ग्रुप B और C भर्ती आयु सीमा

इसमें भी हर पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखा गया है जैसे की SI वर्क और SI इलेक्ट्रिकल पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखा गया है।

कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखा गया है। advt no: एयर विंग/2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखा गया है।

BSF में कुल कितने पद पर भर्ती हो रही है

  • बीएसएफ सब इंस्पेक्टर एसआई (वर्क्स):- 13 पद
  • बीएसएफ जूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर एसआई इलेक्ट्रिकल:- 09 पद
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्लम्बर:- 01 पद
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल बढ़ई:- 01 पद
  • बीएसएफ कांस्टेबल जेनरेटर ऑपरेटर:- 13 पद
  • बीएसएफ कांस्टेबल जेनरेटर मैकेनिक:- 14 पद
  • बीएसएफ कांस्टेबल लाइनमैन:- 09 पद
  • बीएसएफ सहायक विमान मैकेनिक (एएसआई):- 08 पद
  • बीएसएफ सहायक रेडियो मैकेनिक (एएसआई):- 11 पद
  • बीएसएफ कांस्टेबल स्टोरमैन:- 03 पद

BSF ग्रुप B और C भर्ती आवेदन शुल्क

दोस्तों अगर आप General / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 147.2 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा लेकिन वही पर अगर आप SC / ST / PWD / महिला केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 47.2 रुपया लगेगा। आवेदन शुल्क ला भुगतान करने के लिए ऑनलाइन या नेटबैंकिंग का उपयोग करें।

BSF ग्रुप B और C भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करें

अगर आपको आवेदन करने में दिक्कत हो रहा है तो निचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले तो आपका इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर के उसे पूरा पढ़ें।
  • उसके बाद आपको निचे दिए गए “Apply Here” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करतें ही आपके सामे तीनो ऑप्शन आ जायेगा की आपको ग्रुप B या C में आवेदन करना है।
  • अपने हिसाब से जिमे भी आपके आवेदन करना है उसके बगल के “Apply Now” पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने हे आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा, ध्यान से पूरा भरें।
  • भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

FAQs

BSF में भर्ती कब से शुरू होगा?

BSF ग्रुप B और C भर्ती 2024 17 मार्च 2024 से शुरू हो चूका है।

Leave a Comment