District Court Stenographer Vacancy 2024: अगर आपको कोर्ट में स्टेनोग्राफर पद के लिए नौकरी चाहिए तो ये पोस्ट आपके लिए है। नौकरी का अपडेट सामने आ रहा है डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पानीपत, हरयाणा से यहाँ पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में स्टेनोग्राफर पद के लिए भर्ती चल रह रही है। अगर आपको यह नौकरी करना है तो पूरी जानकारी यहाँ देखें।
पानीपत जिला न्यालय में स्टेनोग्राफर भर्ती का आवेदन प्रकिया शुरू हो चूका है तो जल्दी करें आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 तक ही राखी गई है। आवेदन करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट panipat.dcourts.gov.in की मदद लें सकतें हैं। आवेदन कैसे करना है, आयु सीमा क्या है, शिक्षा योग्यता क्या होना चाहिए सब की पूरी जानकारी प्राफ्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
District Court Stenographer Vacancy 2024: Overview
Organization | District Court, Panipat |
Post Name | Stenographer |
Total Vacancy | 09 Posts |
Mode of Apply | Offline |
Notification PDF | Released |
Apply Start Date | Stated |
Apply End Date | 26 July 2024 |
Eligibility | Read Full Article |
Salary | Rs. 25,000 Per Month |
Official Website | www.panipat.dcourts.gov.in |
District Court Stenographer Vacancy 2024 Notification PDF
पानीपत जिला न्यालय ने इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना 01 जुलाई 2024 को ही अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया था। अगर आपको इसका पीडीऍफ़ चाहिए तो आप वहाँ से भी डाउनलोड कर सकतें हैं और नहीं तो इसका लिंक आपको इस लेख के अंत में भी मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें:- LIC Supervisor Vacancy 2024: एलआइसी में सुपरवाइजर पद की निकली बम्पर भर्ती, योग्यता 12ी पास, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
District Court Stenographer Age Limit
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तक रखा गया है।
District Court Stenographer Education Qualification
आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से अगर आपके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करने का डिग्री होगा तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे। एक और बात इस पद के लिए वही लोग आवेदन कर सकतें हैं जिन्होंने कक्षा 10वी को हिंदी और इंग्लिश विषय से पास किया है। अधिक जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।
District Court Stenographer Salary
आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से हमे पता चला है की अगर आप पानीपत के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में स्टेनोग्राफर बन जातें हैं तो आपका वेतन 25,000 रुपया प्रति माह होगा।
District Court Stenographer Selection Process
- Shortlisting
- Computer Proficiency Test
- Document Verification
- Medical Test
District Court Stenographer Vacancy 2024 Apply Process
आवेदन करने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन माध्यम का इस्तमाल नहीं करना है। आपको निचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकालना है। फिर उसको धयपूर्वक सारे खाली अस्थानो को भरना है और जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपसे मांग रहा है उसको भी प्रिंट आउट निकाल कर इसके साथ अटैच करना है।
अब सबको एक एनवेलप में डालकर आपको निचे दिए गए पाते पर जाकर जमा करना है। एड्रेस:- डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज, ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्प्लेक्स, ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट, जीटी रोड पानीपत। अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राफ्त करना है तो निचे नोटिस का लिंक मिल जायेगा उसको ध्यान से पूरा पढ़ें।
Important Links
Official Website | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Application Form | Click Here |
Homepage | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- Anganwadi Vacancy 2024: इस राज्य के विभिन्न जिलों में निकली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए बम्पर भर्ती नोटिस जारी
- Nagar Nigam Vacancy 2024: इस राज्य के नगर पालिका में निकली बम्पर भर्ती, योग्यता 8वी 10वी 12वी पास, जल्दी करें अंतिम तिथि 5 अगस्त
- Sub Inspector Hindi Translator Vacancy 2024: आईटीबीपि में निकली सुब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर की बम्पर भर्ती, ऐसे आवेदन करें
- District Court Peon Vacancy 2024: जिला न्यायालय में निकली प्रोसेस सर्वर और पेओन की बम्पर भर्ती, योग्यता केवल 8वी पास
- CRPF Head Constable Vacancy 2024: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की निकली भर्ती, 12वी पास युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी
- Central Railway Vacancy 2024: योग्यता 10वी पास, कुल 2424 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- Driver Vacancy 2024: इस कंपनी में ड्राइवर के लिए नए उम्मीदवार की जरूरत है, योग्यता 12वी पास, सैलरी 17200 महीना, ऐसे आवेदन करें
- PNB Apprentice Vacancy 2024: कुल 2700 पदों पर नई भर्ती का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
- SSC MTS Vacancy 2024: शुरू हो गया 8326 पदों पर MTS और Havaldar के लिए भर्ती, योग्यता केवल 10वी पास, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
FAQs
What is the last date to apply for District Court Stenographer Vacancy 2024?
26 July 2024
Age limit for District Court Stenographer Vacancy 2024?
18 – 42 Years
नोट:- इस वेबसाइट का किसी भी संस्था चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी किसी से कोई लेना देना नहीं है। हमारा काम है केवल आपतक इनफार्मेशन पहुंचना की इस में भर्ती आया है। हम भी किसी दूर के वेबसाइट से जानकारी प्राफ्त कर के ही आप तक पहुचातें हैं। इसलिए हर पोस्ट को पढ़ने के बाद उस संस्था से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जोरू चेक करें की ये न्यूज़ सही है की नहीं।