PNB Apprentice Vacancy 2024: कुल 2700 पदों पर नई भर्ती का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

PNB Apprentice Vacancy 2024: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का अपडेट का इन्तिज़ार कर रहें उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी का दिन है। पंजाब नेशनल बैंक में अपरेंटिस पद के लिए कुल 2,700 वैकेंसी निकली है। अगर आप या आपका कोई दोस्त जो इस पद में रूचि रखता हो वह इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने का प्रतिक्रिया 30 जून 2024 से शुरू हो जायेगा और आवेदन अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024 तक रखा गया है। इस पद में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं जो की अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। Application Process, Age Limit, Education Qualification, Application Fee जैसी जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

PNB Apprentice Vacancy 2024
PNB Apprentice Vacancy 2024

PNB Apprentice Vacancy 2024: Overview

OrganizationPunjab National Bank
Post NameApprentice
Total Vacancy2,700 Posts
Mode of ApplyOnline
Registration Start Date30 June 2024
Registration End Date14 July 2024
Notification PDFReleased
EligibilityGraduation
Age Limit20 – 28 Years
Official Websitewww.pnbindia.in

PNB Apprentice Vacancy 2024 Notification PDF

पंजाब नेशनल बैंक वालों ने इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना 30 जून 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था अपने आधिकारिक वेबसाइट पर, उम्मीदवारों से निवेदन हैं की आवेदन प्रकिया आगे बढ़ाने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक आपको इस पोस्ट के आखिर में मिलेगा।

PNB Apprentice Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखा गया है।

यह भी पढ़ें:- Join Indian Army Vacancy 2024: 10वी पास युवाओं के लिए निकली इंडियन आर्मी में बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PNB Apprentice Education Qualification

पंजाब नेशनल बैंक में अपरेंटिस पद के लिए भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री को पास करना जरुरी है। अधिक जानकारी के लिए इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

PNB Apprentice Vacancy 2024 Important Dates

Notification Released Date30 June 2024
Registration Start Date30 June 2024
Registration End Date14 July 2024
Online Writeen ExamUpdate Soon
Local Language TestUpdate Soon

PNB Apprentice Application Fee

GEN / OBC / EWSRs. 944-/
SC / ST / FemaleRs. 708-/
PwDRs. 472-/
Mode of PaymentOnline

PNB Apprentice Selection Process

सबसे पहले उम्मीदवारों का ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगा, इसको पास करने के बाद आपका लोकल लैंग्वेज टेस्ट होगा इसको भी पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा सब पास करने के बाद ही आपको चयन किया जायेगा।

  • Online Written Exam
  • Local Language Test
  • Medical Test

PNB Apprentice Salary

अगर आपका नौकरी रूलर और सेमि अर्बन एरिया में लगता है तो आपका वेतन Rs. 10,000 प्रति माह होगा। लेकिन वही पर अगर आपका नौकरी अर्बन एरिया में लगता है तो आपका वेतन Rs. 12,000 प्रति माह होगा, और अगर आप मेट्रो एरिया में चल जातें हैं तो आपका वेतन Rs. 15,000 प्रति माह होगा।

PNB Apprentice Vacancy 2024 Apply Online Process

चलिए अब जानतें हैं की आप पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे।

  • सबसे पहले आपको निचे “Apply Online Link” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करतें ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर चल जायेंगे।
  • वहां पर आपको “Apprentice Application Form” पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा, ध्यानपूर्वक फॉर्म को भरें।
  • भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना होगा।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

PNB Apprentice Vacancy 2024 Last Date to Apply?

14 July 2024

What is the Age Limit of PNB Apprentice Vacancy 2024?

20 – 28 Years

Leave a Comment