PNB Apprentice Vacancy 2024: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का अपडेट का इन्तिज़ार कर रहें उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी का दिन है। पंजाब नेशनल बैंक में अपरेंटिस पद के लिए कुल 2,700 वैकेंसी निकली है। अगर आप या आपका कोई दोस्त जो इस पद में रूचि रखता हो वह इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने का प्रतिक्रिया 30 जून 2024 से शुरू हो जायेगा और आवेदन अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024 तक रखा गया है। इस पद में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं जो की अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। Application Process, Age Limit, Education Qualification, Application Fee जैसी जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
PNB Apprentice Vacancy 2024: Overview
Organization | Punjab National Bank |
Post Name | Apprentice |
Total Vacancy | 2,700 Posts |
Mode of Apply | Online |
Registration Start Date | 30 June 2024 |
Registration End Date | 14 July 2024 |
Notification PDF | Released |
Eligibility | Graduation |
Age Limit | 20 – 28 Years |
Official Website | www.pnbindia.in |
PNB Apprentice Vacancy 2024 Notification PDF
पंजाब नेशनल बैंक वालों ने इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना 30 जून 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था अपने आधिकारिक वेबसाइट पर, उम्मीदवारों से निवेदन हैं की आवेदन प्रकिया आगे बढ़ाने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक आपको इस पोस्ट के आखिर में मिलेगा।
PNB Apprentice Age Limit
न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखा गया है।
यह भी पढ़ें:- Join Indian Army Vacancy 2024: 10वी पास युवाओं के लिए निकली इंडियन आर्मी में बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
PNB Apprentice Education Qualification
पंजाब नेशनल बैंक में अपरेंटिस पद के लिए भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री को पास करना जरुरी है। अधिक जानकारी के लिए इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।
PNB Apprentice Vacancy 2024 Important Dates
Notification Released Date | 30 June 2024 |
Registration Start Date | 30 June 2024 |
Registration End Date | 14 July 2024 |
Online Writeen Exam | Update Soon |
Local Language Test | Update Soon |
PNB Apprentice Application Fee
GEN / OBC / EWS | Rs. 944-/ |
SC / ST / Female | Rs. 708-/ |
PwD | Rs. 472-/ |
Mode of Payment | Online |
PNB Apprentice Selection Process
सबसे पहले उम्मीदवारों का ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगा, इसको पास करने के बाद आपका लोकल लैंग्वेज टेस्ट होगा इसको भी पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा सब पास करने के बाद ही आपको चयन किया जायेगा।
- Online Written Exam
- Local Language Test
- Medical Test
PNB Apprentice Salary
अगर आपका नौकरी रूलर और सेमि अर्बन एरिया में लगता है तो आपका वेतन Rs. 10,000 प्रति माह होगा। लेकिन वही पर अगर आपका नौकरी अर्बन एरिया में लगता है तो आपका वेतन Rs. 12,000 प्रति माह होगा, और अगर आप मेट्रो एरिया में चल जातें हैं तो आपका वेतन Rs. 15,000 प्रति माह होगा।
PNB Apprentice Vacancy 2024 Apply Online Process
चलिए अब जानतें हैं की आप पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे।
- सबसे पहले आपको निचे “Apply Online Link” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करतें ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर चल जायेंगे।
- वहां पर आपको “Apprentice Application Form” पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा, ध्यानपूर्वक फॉर्म को भरें।
- भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना होगा।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।
Important Links
Official Website | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Online Link | Click Here |
Homepage | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- District Court Peon Vacancy 2024: जिला न्यायालय में निकली प्रोसेस सर्वर और पेओन की बम्पर भर्ती, योग्यता केवल 8वी पास
- CRPF Head Constable Vacancy 2024: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की निकली भर्ती, 12वी पास युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी
- Central Railway Vacancy 2024: योग्यता 10वी पास, कुल 2424 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- India Post Office GDS Vacancy 2024: ग्रामीण डाक सेवक के लिए 44228 पदों पर भर्ती सुरु, जल्दी ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
- Lekhpal Vacancy 2024: इस राज्य में निकलने वाली है लेखपाल के लिए 4700 वैकेंसी, योग्यता 12वी पास, आवेदन शुरू होने की तिथि यहाँ देखें
- IBPS Clerk Vacancy 2024: कुल 6128 पदों के लिए नई भर्ती का आवेदन शुरू, अभी ऑनलाइन आवेदन करें
- Post Office GDS Vacancy 2024: ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए कुल 30,000 वैकेंसी, योग्यता केवल 10वी पास, ऐसे करें आवेदन
- Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार के 14 जिलों में लगा है रोगजार मेला, सबको मिल रहा है नौकरी, आप अपने जिले का बारे में यहाँ देखें और आवेदन करें
- Bihar Police New Vacancy 2024: Notification Coming Soon For 45650 Posts, Constable Driver & Daroga, See Full Details Here
- Jharkhand Regional Worker Vacancy 2024: झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगी परीक्षा, योग्यता 10वी पास, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें
- JSSC Vacancy 2024: झारखण्ड एसएससी एग्जाम केलिन्डर जारी, जल्द आने वाला है 35,000 पदों पर बम्पर भर्ती, पूरी जानकारी यहाँ देखें
- ITBP Head Constable Vacancy 2024: इन्तिज़ार हुआ ख़त्म आ गया बम्पर भर्ती, कुल पद आवेदन तिथि योग्यता, पूरी जानकारी यहाँ देखें
- Trade Apprentice Vacancy 2024: 10वी और ITI पास वालों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे आवेदन करें
FAQs
PNB Apprentice Vacancy 2024 Last Date to Apply?
14 July 2024
What is the Age Limit of PNB Apprentice Vacancy 2024?
20 – 28 Years