IBPS RRB Vacancy 2024: नोटिफिकेशन जारी, कुल 10313 पदों पर भर्ती का आवेदन शुरू, अभी ऑनलाइन आवेदन करें

IBPS RRB Vacancy 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने अपना लेटेस्ट IBPS RRB भर्ती 2024 का शार्ट नोटिफिकेशन रिलीज़ कर दिया है। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार अफसर स्केल 1, 2 और 3 पद के लिए कुल 10,313 से भी ज्यादा वैकेंसी निकलने वाली है।

IBPS RRB भर्ती 2024 का ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 07 जून 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 27 जून 2024 तक रखा गया है। आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकतें हैं जिन्होंने ने कम से कम अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की Age Limit, Education Qualification, Application Fee, Apply Process की जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

IBPS RRB Vacancy 2024: Overview

Organization NameInstitute of Banking Personnel Selection
Post NameVarious Posts
Total Vacancies10,313 Posts
Notification PDFReleased Soon
Mode of ApplyOnline
Registration Start Date07 June 2024
Registration End Date27 June 2024
Age Limit21 – 40 Years
Official Websitewww.ibps.in
IBPS RRB Vacancy 2024
IBPS RRB Vacancy 2024

इस भर्ती का अभी तक केवल शार्ट नोटिस ही जारी हुआ है, नई रिपोर्ट्स की माने तो इसका आधिकारिक फुल नोटिफिकेशन 07 जून 2024 की रिलीज़ किया जा सकता है। नोटिफिकेशन की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ सकतें हैं जिसका लिंक हमने बगल में दे दिया है।

उम्मीदवारों से निवेदन है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन या इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ जाये।

IBPS RRB Vacancy 2024 Important Dates

Short Notice Released Date05 June 2024
Registration Start Date07 June 2024
Registration End Date27 June 2024
Prelims Exam DateAugust 2024
Mains Exam DateSep / Oct 2024

यह भी पढ़ें:- Patna Metro Vacancy 2024: पटना मेट्रो के विभिन्न पदों पर नई भर्ती का ऑनलाइन आवेदन शुरू, आवेदन प्रक्रिया यहाँ देखें

IBPS RRB Vacancy 2024 Education Qualification

Post NameEducation Qualification
Office AssistantGraduate
Officer Scale-I (AM)Graduate
Officer Scale-III (Senior Manager)Graduate with 50% Marks
+ 05 Years of Exp.
Marketing Officer Scale-IIMBA Marketing + 01 Year Exp.
Agriculture Officer Scale-IIdegree of Agriculture
IT Office Scale IIBachelor Degree
CA Officer Scale IICA + 01 Year Exp.
General Banking Officer
Scale II
Graduate with 50% Marks
+ 02 Years of Exp.
Law Officer Scale IILLB With 50% Marks +
01 Year Exp.
Treasury Manager Scale IICA or MBA Finance + 01 Year Exp.

IBPS RRB Vacancy 2024 Age Limit

हर पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखा गया है इसलिए हमने निचे टेबल के माध्यम से आपको समझाया है की किस पद के लिए कितना आयु सीमा होना चाहिए।

Officer Scale-I18 – 30 Years
Officer Scale-II21 – 32 Years
Officer Scale-III21 – 40 Years

IBPS RRB Vacancy 2024 Application Fee

GEN / OBC / EWSRs. 850-/
SC / ST / PwDRs. 175-/
Mode of ApplyOnline / Net Banking

IBPS RRB Vacancy 2024 Selection Process

सबसे पहला आपका प्रिलिमिनार्य परीक्षा होगा इसको पास करने के बाद मैन्स परीक्षा होगा और इसको भी पास करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा और अगर आपने इसको भी पास कर लिया तब जाकर आपका सिलेक्शन होगा।

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • Interview
  • Document Verification

How to Apply For IBPS RRB Vacancy 2024

IBPS RRB में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने निचे दे दिया है।
  • होमपेज पर आपको “Recruitment” का “Career” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद IBPS RRB के लिए अप्लाई करने का लिंक मिल जायेगा उसपर क्लिक करें और आगे बड़े।
  • अब ध्यानपूर्वक सभी को अपना अपना आवेदन पत्र भरना है।
  • अब जो जो आपसे महत्वपूर्ण दस्तावेज मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें जिस जिस केटेगरी से हैं उसी हिसाब से,
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें आगे बहुत काम आता है।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Short Notification PDFClick Here
Apply OnlineClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

What is the expected vacancy in RRB PO 2024?

9,000+ Vacancies (Expected)

What is the age limit for IBPS RRB 2024?

21 – 40 Years

What is the salary of RRB PO in 2024?

Rs. 36,000 Per Month Basic Salary

Leave a Comment