Patna Metro Recruitment 2024: पटना मेट्रो के अलग अलग पदों पर निकली बम्पर भर्ती, सैलरी भी बहुत अच्छा है, ऐसे आवेदन करें

Patna Metro Recruitment 2024: जैसा की आपके पता ही होगा की अलग अलग राज्यों में अभी मेट्रो का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है। इसलिए मेट्रो विभाग में नए नए उम्मीदवारों के लिए नौकरी का अवसर भी मिल रहा है। ऐसे ही नौकरी का अपडेट पटना मेट्रो के तरफ से आ रहा है, जिसमे एडवाइजर के लिए विभिन्न पदों पर नए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।

अगर आप इस पद के लिए इक्छुक हैं तो पटना मेट्रो के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन की प्रकिया 09 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है और प्रकिया 24 जुलाई 2024 तक चलने वाली है। भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की Age Limit, Education Qualification, Selection Process, Apply Process जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राफ्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ना होगा।

Patna Metro Recruitment 2024
Patna Metro Recruitment 2024

Patna Metro Recruitment 2024: Overview

OrganizationPatna Metro Rail Corporation
Post NameAdvisor (Various Posts)
Total Vacancy05 Posts
Mode of ApplyOnline
Notification PDFReleased
Apply Start Date09 July 2024
Apply End Date24 July 2024
EligibilityRead Full Article
SalaryRs. 15,000 – Rs. 25,000 Per Month
Official Websitewww.pmrconline.in

Patna Metro Recruitment 2024 Notification PDF

पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना 08 जुलाई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। अगर आपको इसका नोटिस का पीडीऍफ़ पढ़ने के लिए चाहिए तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के उसको पूरा पढ़ सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:- BNPM Bharti 2024: बैंक नोट प्रिंटिंग मिल में 10वी पास वालों के लिए शानदार नौकरी का मौका, 30 जून 2024 से पहले ऐसे भरें आवेदन पत्र

Age Limit

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से पटना मेट्रो पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तक रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।

Education Qualification

Principal Advisor:- For this Post Candidates must have a Bachelor’s in Engineering in any discipline. 

Advisor (Engineering) /Civil/ Mechanical/ Electrical:- Candidate Must Have a Bachelor in Civil/Mechanical/ Electrical Engineering.

Advisor (Traction/ System):- For this Post Candidates Must Have Bachelor in Electrical/ Electronics & Communication.

Advisor (Rolling Stock & Operations):- For this Post Candidates Must Have Bachelor in Civil/ Electrical/ Electronics & Communication /Mechanical Engineering.

Advisor (Procurement):- For this Post Candidates Must Have a Bachelor of Engineering in Civil/ Mechanical /Electrical/ Electronics & Communication.

Important Dates

Notification Released Date08 July 2024
Apply Online Start Date09 July 2024
Apply Online End Date24 July 2024

Post-Wise Vacancy Details

Name of the PostsTotal Vacancies
Principal Advisor01
Advisor (Engineering) /Civil/ Mechanical/ Electrical01
Advisor (Traction/ System)01
Advisor (Rolling Stock & Operations)01
Advisor (Procurement)01
Total05 Posts

Salary Details

आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से इस पद के लिए उम्मीदवारों का सुरुवाती वेतन 15,000 रुपया प्रति माह से शुरू होता है। जैसे जैसे आपका प्रमोशन होगा वैसे वैसे आपका वेतन भी बढ़ेगा।

Patna Metro Recruitment 2024 Apply Online

चलिए अब जानतें हैं की आप पटना मेट्रो भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे, निचे वाले स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए “Apply Online Link” पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आपको आवेदन पत्र भरने का ऑप्शन मिलेगा।
  • ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी स्कैन कर के अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • लेकिन लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
HomepageClick Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Patna Metro Recruitment 2024 Last date to aaply?

24 July 2024

Age Limit for Patna Metro Recruitment 2024?

21. – 70 Years

Leave a Comment