ITBP Tailor & Cobbler Vacancy 2024: टेलर और कॉबलर पद के लिए बम्पर भर्ती शुरू, योग्यता 10वी पास, ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

ITBP Tailor & Cobbler Vacancy 2024: अगर आप 10वी पास हो और करना चाहतें हैं ITBP में नौकरी तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने कांस्टेबल ट्रेडमेन कॉबलर और टेलर के पद के लिए नई भर्ती का ऐलान किया है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए रूचि रखतें हैं वही इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

ITBP में ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 20 जुलाई 2024 से शुरू हो जायेगा जिसका अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 तक रखा गया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन से पता चला की इस बार कुल 51 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन कैसे करना है, आयु सीमा क्या होना चाहिए, शिक्षा योग्यता क्या क्या होना चाहिए पूरी जानकारी प्राफ्त करने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

ITBP Tailor & Cobbler Vacancy 2024
ITBP Tailor & Cobbler Vacancy 2024

ITBP Tailor & Cobbler Vacancy 2024: Overview

OrganizationIndo-Tibetan Border Police
Post NameTailor & Cobbler
Total Vacancy51 Posts
Mode of ApplyOnline
Apply Online Start Date20-07-2024
Apply Online End Date18-08-2024
EligibilityRead Full Article
Official Websitewww.itbpolice.nic.in

ITBP Tailor & Cobbler Eligibility

शिक्षा योग्यता की बात करें तो आपके पास सबसे पहले कम से कम किसी भी मान्यता प्राफ्त बोर्ड से 10वी पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए। एक साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए वो भी एक साल का एक्सपीरियंस के साथ।

हाइट की बात करें तो अगर आप मेल हैं तो आपका 167.5cm होना चाहिए और महिला हैं तो आपका 157cm होना चाहिए।

वही पर अगर रनिंग की बात करें तो पुरुषों के लिए 1.6 किलोमीटर का दौर 7.30 मिनट में होना चाहिए और महिला के लिए 800 मीटर का दौर 4.45 मिनट में होना चाहिए। एलिजिबिलिटी के बारे में अगर आपको और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकतें हैं।

ITBP Tailor & Cobbler Age Limit

ITBP में कांस्टेबल ट्रेडमेन टेलर और कॉबलर पद के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तक रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।

ITBP Tailor & Cobbler Application Fee

आवेदन शुल्क की बात करें तो अगर आप GEN / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 100 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा लेकिन अगर आप SC / ST / PWD / Female केटेगरी से हैं तो आपका जीरो रुपया लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।

ITBP Tailor & Cobbler Salary Details

बात करें सैलरी डिटेल्स की तो आधिकारिक अधिसूचना के हिसाब से अगर आप इस पद के लिए भर्ती होते हो तो आपका वेतन 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक होगा।

ITBP Tailor & Cobbler Vacancy Details

Name of the PostMaleFemaleTotal
Constable Tailor160218
Constable Cobbler280533
Total440751

ITBP Tailor & Cobbler Recruitment 2024 Apply Online Process

  • सबसे पहले आपको निचे अप्लाई ऑनलाइन लिंक का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना है।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना है अगर आप नए रजिस्टर कर रहें हैं तो,
  • उसके बाद आपको लॉगिन कर लेना है ID और पासवर्ड का इस्तमाल कर के जो की आपको रजिस्टर करतें समय मिलेगा।
  • उसके बाद आपको ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र को भरना है।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

Official Website:- Click Here

Notification PDF:- Click Here

Apply Online link:- Click Here

FAQs

What is the last date to aaply for ITBP Tailor & Cobbler Recruitment 2024?

18-08-2024

Salary of ITBP Tradesman?

Rs. 21,700 Per Month

Also Read:-

Leave a Comment