UPSC NDA II Vacancy 2024: आर्मी, नेवी, एयरफोर्स सब के लिए बम्पर भर्ती, योग्यता केवल 12वी पास, पूरी जानकारी यहाँ देखें

UPSC NDA II Vacancy 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने नेशनल डिफेन्स अकादमी और नवल अकादमी भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन कर दिया है।

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इक्छुक हैं वह 15 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इसका अंतिम तिथि 04 जून 2024 तक रखा गया है। भर्ती की पूरी जानकारी प्राफ्त करने के लिए निचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ें।

नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद में वही लोग आवेदन कर सकतें हैं जो की 02 जनवरी 2006 के बाद और 01 जनवरी 2009 से पहले जन्म लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए इसका नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।

UPSC NDA II Vacancy 2024
UPSC NDA II Vacancy 2024

UPSC NDA II Vacancy 2024: Overview

OrganizationUnion Public Service Commission
Exam NameNational Defence Acadamy
Post NameArmy, Navy, Airforce & Naval Acadamy
Total Vacancy404 Posts
Mode of ApplyOnline
Registration Start Date15 May 2024
Registration End Date04 June 2024
Age Limit18 – 21 Years
Official Websitehttps://upsc.gov.in/

आधिकारिक अधिसूचना

इस भर्ती का आधिकरिक अधिसूचना UPSC वालों ने 15 मई 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। अगर उम्मीदवारों को इस भर्ती का नोटिफिकेशन चाहिए तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के उसको डाउनलोड कर सकतें हैं।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तक रखा गया है।

Minimum Age Limit18 Years
Maximum Ahe Limit21 Years

शिक्षा योग्यता

आर्मी विंग पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं जो की किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से 12वी कक्षा को पास कर लिए हैं।

अगर आप एयरफोर्स और नवल विंग पद के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राफ्त स्कूल से कक्षा 12वी को पास करना होगा हो भी मैथ्स और फिजिक्स विषय के साथ।

आवेदन शुल्क

अगर आप GEN / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 100 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा लेकिन वही पर अगर आप SC / ST / PwD केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका आवेदन शुल्क माफ़ है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।

यह भी पढ़ें:- RPF Vacancy 2024: नोटिफिकेशन जारी, कुल 4660+ वैकेंसी, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता, अंतिम तिथि यहाँ देखें

वैकेंसी की डिटेल्स

इस बार आर्मी के लिए कुल 208 पदों पर भर्ती निकली है, नेवी के लिए कुल 42 पदों पर, एयरफोर्स के लिए कुल 120 पदों पर और नवल अकादमी के लिए कुल 34 पदों पर।

Army208 Posts
Navy42 Posts
Airforce120 Posts
Naval Acadamy34 Posts
Total Vacancy404 Posts

NDA का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

अगर आपको फॉर्म भरने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे तो पहले आप इसका नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और पूरा पढ़ें।
  • उसके बाद आपको निचे दिए गए “Apply Now” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद खुद को रजिस्टर करने और फॉर लॉगिन करें।
  • अब आपको अपना अपना आवेदन पत्र को भरना है।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और लास्ट मर फॉर्म का प्रिंट आउट निकलना ना भूलें।

महत्वपूर्ण लिंक

Official WebsiteClick Here
NotificationNotice PDF
Apply NowApply Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

What is the NDA qualification?

12th Pass with Physics and Maths Subjects.

What is a NDA salary?

INR Rs. 56,100 – Rs. 1,77,500

Leave a Comment